संस्थान द्वारा दिनांक 9 से 11 मई 2023 के दौरान “आजीविका संवर्धन हेतु जनसहभागी जलागम प्रबंधन” विषय पर एक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अंबुजा सीमेंट फाऊंडेशन दाड़लाघाट, सोलन, हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में ग्राम जलागम विकास समिति, पट्टी बड़ोग, जनपद सोलन द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में 25 कृषको द्वारा प्रतिभाग किया गया । आयोजित किए गए प्रशिक्षण की विषय वस्तु में जनसहभागी जलागम प्रबंधन, प्राकृतिक संसाधन संरक्षण के वनस्पतिक उपाय, वर्षा जल संरक्षण, संसाधन संरक्षण हेतु वैकल्पिक भूउपयोग तकनीकों का उपयोग, भूजल संवर्धन, पर्वतीय क्षेत्रों में लाभप्रद बागवानी, रोजगार व आय सृजन हेतु ग्रामीण उद्यम, जलागम परियोजनाओं के माध्यम से आजीविका संवर्धन एवं जलागम क्षेत्रों में परियोंजप्रांत रखरखाव हेतु संस्थागत ढांचा प्रबंधन आदि विषयों को शामिल करते हुए प्रतिभागियों के ज्ञान व कौशल में वृद्धि की गई । आयोजित प्रशिक्षण के समापन समारोह के दौरान समस्त प्रतिभागियों को संस्थान के निदेशक डा. एम. मधु द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. एम. मधु द्वारा समस्त प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि प्रशिक्षण में सीखें गए ज्ञान व कौशल का वो अपने क्षेत्रों में उपयोग करें और साथ ही अपने क्षेत्र के अन्य कृषकों के साथ भी साझा करें ताकि देश में प्राकृतिक संसाधन संरक्षण के प्रति आवश्यक कार्य को निरंतर आगे बढ़ाते हुए देश में खाद्य सुरक्षा को टिकाऊ आधार पर सुनिश्चित किया जा सके । संस्थान के मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम का निर्देशन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. डी. वी. सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समन्वय, संस्थान के वैज्ञानिक डा. अबिमन्यु झाझड़िया द्वारा किया गया । तकनिकी समन्वय में संस्थान के मुख्य तकनीकी अधिकारियों श्री सुरेश कुमार एवं श्री अनिल कुमार चौहान द्वारा योगदान किया गया । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती लता भंवर, श्री के. आर. जोशी, श्री माया प्रसाद जुयाल, श्री कमल किशोर, कु. नेहा चौटाला एवं श्री नरेश लाल का योगदान भी सराहनीय रहा ।