भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान द्वारा दिनांक 04 से 06 अक्टूबर, 2024 के दौरान रेसकोर्स देहरादून मे आयोजित तृतीय एशिया कृषि, बागवानी एवं जैविक मेले में संस्थान स्टाल पर मृदा एवं जल संरक्षण तकनिकों का प्रदर्शन किया। इस वृहद आयोजन का उद्घाटन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में हरिद्वार के लोकसभा सदस्य माननीय त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीर्थ सिंह रावत ने भी मेला प्रागण में विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया तथा संस्थान द्वारा मृदा एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे अनुसंधान एवं तकनीकी विकास के कार्यों की प्रशंसा की। आयोजित मेले में 100 से अधिक संस्थाओं द्वारा अपने अपने स्टालों पर कृषि, बागवानी एवं जैविक कृषि से संबंधित तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। उक्त आयोजन के दौरान संस्थान की स्टाल पर बड़ी संख्या मे आगंतुकों के अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण संस्थानो से आए 2500 से भी अधिक छात्रों द्वारा मृदा एवं जल संरक्षण तकनीकों की जानकारी प्राप्त की गयी। इस सफल आयोजन में संस्थान के मानव संसाधन विकास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० चरण सिंह के नेतृत्व में डॉ० मातबर सिंह राणा, डॉ अबिमन्यु झाझड़िया, श्री सुरेश कुमार एवं श्री धर्मपाल द्वारा मृदा एवं जल संरक्षण तकनीकों का प्रचार-प्रसार किया गया।