दिनांक 18।03।2024 को भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान देहरादून के निदेशक महोदय द्वारा कृषि ड्रोन अभियान का उद्घाटन अनुसंधान प्रक्षेत्र सेलाकुई से किया गया। इस अभियान में 18।03।2024 से 22।03।2024 तक सघन मोबाइल ड्रोन प्रदर्शन देहरादून जिले के डोईवाला, ढकरानी, नाथुवाला क्षेत्रो में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में एग्री ड्रोन परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ० एम. शंकर ने किसानों को ड्रोन से रसायन एवं पोषक तत्वों के छिड़काव से होने वाले फायदे जैसे समय, पानी और श्रम की बचत तथा परम्परागत तरीके से कीटनाशकों के छिडकाव से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में आये किसान श्री भगत राम ने उनके खेतो पर कृषि ड्रोन से हुए अनुभव साझा किये। इसी क्रम में संस्थान के निदेशक महोदय ने ड्रोन तकनीकी का प्रयोग से फसलो, फलों एवं कृषि वानिकी वाले पौधों पर छिडकाव के बारे में किसानों को जानकारी एवं कृषि ड्रोन से सम्बंधित योजनायों, ड्रोन पायलट ट्रेनिंग के बारे युवा किसानों को प्रेरित किया। तत्पश्चात निदेशक महोदय ने आये हुये किसानों को कृषि ड्रोन परियोजना के अंतर्गत उर्वरक वितरित किया। इस अभियान के तहत 5 दिनों में 50 कृषि ड्रोन का देहरादून के विभिन्न गावों में प्रदर्शन किया जायेगा। जिसके अंतर्गत आज विकासनगर क्षेत्र में 6 गांवो में किसानों के बीच कृषि ड्रोन से 10 प्रदर्शन किये गए।