भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून में बांस नर्सरी, रोपण और मूल्य संवर्धन के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (फरवरी 17-21, 2025) का आज समापन समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ. जगमोहन तोमर ने की एवं श्री दिनेश जोशी जी ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल सात राजों से सोलह प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डाक्टर राजेश कौशल ने प्रशिक्षनार्थियों को बांस के व्यवसिक पौधों की नर्सरी एवं रोपण की तकनिकी जानकारी प्रदान की गई । इसके अलावा वन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों के द्वारा बांस प्रिजर्वेशन और सीसोनिंग के भी गुर सिखाये गए, जिसमे बांस के रख रखाव और उपचार के बारे मैं तकनीकी जानकारी दी गई । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखंड बांस एवं रेशा विकास परिषद् के मास्टर ट्रेनरों द्वारा टूल हैंडलिंग, क्रॉस-कटिंग के साथ साथ बांस उत्पादों के डिजाइन और विकास में तकनिकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के दौरान प्लांटर्स, फ्लावर वास, मोबाइल स्टैंड, कुर्शी और अन्य उपयोगिता वस्तुओं को खुद तैयार किया।
इसके अलावा प्रतिभागीयों ने वन अनुसंधान संस्थान में काले बांस से टिकाऊ और सुंदर फर्नीचर बनाने की जानकारी ली । अंकित शाह ने प्रतिभागियों को बांस द्वारा उद्यमिता विकास के बारे में जानकारी दी । श्री दिनेश जोशी जी ने बांस को बढ़ावा देने के लिए, सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों, और सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी । सम्पूर्ण पर्तिभागियों ने सकारातमक फीडबैक दिया एवं भविष्य में बांस आधारित स्वरोजगार और सतत विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लिया । इस कार्यक्रम मैं डॉ. विभा, डॉ. जयप्रकाश, डॉ. अनुपम, श्री एच. एन. शर्मा, श्री लावाल, श्रीमती संतोषी आदि मौजूद रहे ।