भा.कृ.अनुप - भारतीय मृदा व जल संरक्षण संस्थान के मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक विज्ञान विभाग देहारादून में आज दिनाँक
17.03.2025 को 5 दिवसीय “टिकाऊ खेती हेतू मृदा एवं जल संरक्षण तकनीक” विषय पर राजस्थान के दो जिले क्रमश: सीकर व चुरू
जिले के 40-40 किसानो का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसमे किसान भाइयो को वर्षा जल संचय एवं नमी संरक्षण के उपायो,
जलागम छेत्रों में संसाधन संरक्षण हेतू वनस्पतिक उपाये, औषधिय व सुगंधित पौधो की खेती की संभावनाऔ के साथ ही संस्थान
द्वारा आयोजित कृषक सहभागिता परियोजनाओ का भ्रमण, जिसमे मृदा जल संरक्षण एवं वैकल्पिक भू उपयोग तकनिकियों की जानकारी दी
जायेगी।
कार्यक्रम के इस सुअवसर पर विभाग के विभागाध्यक्ष महोदय ने सभी किसान भाइयो का स्वागत करते हुए उनसे प्रशिक्षण के हर
पहलू को समझकर लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर विभाग के डा. लेख चन्द्र (प्रधान वैज्ञानिक), डा. मातबर सिंह (वरिष्ठ
वैज्ञानिक) डा॰ इंदुरावत (व. वैज्ञानिक), डा॰ अभीमन्यु झाझरिया (वैज्ञानिक), श्री अनिल कुमार चौहान (मु॰त.अ) श्री सुरेश
कुमार (मु.त.अ), श्री प्रवीण तोमर (त.अधि), श्री धर्मपाल श्री सोनू (व. तकनिशियन) व कमल किशोर आदि उपस्थित रहे।