भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून ने भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर संविधान की उद्देशिका का दिनांक नवम्बर 26, 2024 को पाठ किया । श्री मोहन सिंह लवाल, प्रशासनिक अधिकारी ने सभी को संविधान दिवस की शुभकानाऐं देते हुये संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ चरण सिंह, कार्यवाहक निदेशक ने कहा कि जहॉ संविधान में दिये गये मौलिक अधिकार हमारा हक दिलाते हैं वहीं इसमें दिये गये मौलिक कर्तव्य हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाते है। उन्होंने कहा कि हम सब अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें ताकि संविधान निर्माताओं के सपनों का राष्ट्र बनकर तैयार हो सके।
इस अवसर पर डॉ जगमोहन सिंह तोमर, विभागाध्यक्ष, पौध विज्ञान विभाग, डॉ डी. वी. सिंह, विभागाध्यक्ष, मृदा एवं सस्य विज्ञान विभाग, डॉ एम. मुरूगानंदम, प्रभागाधायक्ष, पी एम ई एवं ज्ञान प्रबंधन अनुभाग भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी वैज्ञानिक, तकनीकीगण, प्रशासनिक एवं निविदाकर्मियों ने प्रतिभागिता की।