भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, देहरादून (कार्यालय-2) राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में दिनांक 07.08.2024 को पूर्वाह्न 11 बजे नराकास के सदस्य कार्यालयों के लिए हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
“भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में मृदा एवं जल संरक्षण की उपयोगिता, चुयौतियाँ एवं समाधान” विषय पर केंद्रित इस निबन्ध प्रतियोगिता में नराकास के अध्यक्ष कार्यालय- ओएनजीसी तथा सदस्य कार्यालयों- भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून, आकाशवाणी देहरादून, आयुध निर्माणी देहरादून, केंद्रीय माध्यम शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय, केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र देहरादून, केंद्रीय रेशम बोर्ड, देहरादून, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग जन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी देहरादून, पीएम श्री के.वि. क्र-1 हाथीबडकला देहरादून, के.वि. क्र.-2 हाथीबडकला देहरादून, के.वि. एफआरआई, देहरादून, के.वि. ओएनजीसी देहरादून, एवं भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून से कुल 44 कार्मिकों ने प्रतिभागिता की |
प्रतियोगिता सम्पन होने के पश्चात केंद्र सरकार के कार्मिकों से संवाद के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. एम मधु ने भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के कार्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी तथा राजभाषा हिंदी और मृदा एवं जल संरक्षण के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की | उन्होंने कहा कि राजभाषा हिंदी सभी केंद्रीय कार्यालयों के बीच सेतु का कार्य करती है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हम सभी लोगों का आज इस प्रकार मिलना है |
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के उप निदेशक (राजभाषा) श्री आशुतोष कुमार तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागिता के लिए धन्यवाद किया तथा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, देहरादून (कार्यालय-2) की अध्यक्ष- श्रीमती आर.एस नारायणी एवं सदस्य सचिव श्री चन्दन सुशील साजन के प्रति आभार प्रकट किया जिनके निर्देश पर इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून में किया गया |