आज दिनांक 12 मार्च 2024 को भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान देहरादून द्वारा जनजातीय परियोजना के अंतर्गत ग्राम इचला और फटेऊ में ड्रोन द्वारा छिड़काव प्रदर्शन एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में ग्राम इचला, फटेऊ, फाटा एवं समालटा के किसानों ने भाग लिया एवं फसल उत्पादन संबंधी समस्याओं के बारे में वार्तालाप किया गया। इस कार्यक्रम में एग्री ड्रोन परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ० एम. शंकर ने किसानों को ड्रोन से रसायन एवं पोषक तत्वों के छिड़काव के बारे में जानकारी साझा की एवं किसानों के लिए कृषि ड्रोन से संबंधित स्कीमों के बारे में बताया. इसी क्रम मे संस्थान के व०त०अधि0 श्री प्रकाश सिंह व तकनीकी सहायक श्री रविश सिंह तथा ने ड्रोन के द्वारा छिड़काव के लाभों के बारे में किसानों को बताया इसी क्रम में ग्राम इचला के प्रधान श्री सुनील जी ने ड्रोन तकनीकी में अपने विचार रखें तत्पश्चात ड्रोन द्वारा ग्राम इचला, फटेऊ, फाटा एवं समालटा के किसानों के खेतों में ड्रोन द्वारा छिड़काव किया गया जिसमें मटर, गेहूं, ज्वार, लहसुन तथा प्याज की फसलों पर छिड़काव किया गया ।