भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून में दिनांक 30.09.24 को ‘’हिंदी चेतना मास 2024’’ का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया | इस समारोह में हिंदी चेतना मास के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण- पत्र प्रदान किए गए | समारोह के मुख्य अतिथि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-02) के सचिव श्री चंदन सुशील साजन थे एवं समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. एम.मधु द्वारा की गई |
कार्यक्रम के आरम्भ में सर्वप्रथम निदेशक महोदय ने नराकास सचिव श्री चंदन सुशील साजन को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया| इसके पश्चात प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए | हिंदी चेतना मास के दौरान संस्थान द्वारा 03 प्रतियोगिताएँ (वाद-विवाद प्रतियोगिता, आशुभाषण प्रतियोगिता एवं स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता) जो आईसीएआर स्तर पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी उनके विजेता एवं प्रतिभागी भी इस कार्यक्रम में ज़ूम मीटिंग के माध्यम से जुड़े रहें |
इस समारोह में राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए संस्थान मुख्यालय के पीएमई एवं एकेएमयू प्रकोष्ठ को सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक प्रभाग का राजभाषा शील्ड (चल वैजयन्ती पुरस्कार) प्रदान किया गया | प्रशासनिक वर्ग में प्रशासनिक अनुभाग -1 को सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक अनुभाग का राजभाषा शील्ड (चल वैजयन्ती पुरस्कार) प्रदान किया गया |
भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के कुल 08 क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों में राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ‘क’ क्षेत्र में अनुसंधान केंद्र कोटा (राजस्थान) को ‘ख’ क्षेत्र में अनुसंधान केंद्र वासद (गुजरात) को एवं ‘ग’ क्षेत्र में अनुसंधान केंद्र उधगमंडल (तमिलनाडु) को राजभाषा शील्ड देकर सम्मानित किया गया |
समारोह के मुख्य अतिथि श्री चंदन सुशील साजन ने संस्थान मुख्यालय एवं इसके क्षेत्रीय केंद्रों के साथ-साथ आईसीएआर स्तर पर आयोगिता हिंदी कार्यक्रमों की प्रशंसा की और अपने वक्तव्य में कहा कि ‘’ हिंदी वह अनूठी शक्ति है जिसके माध्यम से व्यापक समुदाय को एक सार्वजनिक मंच पर एकीकृत किया जा सकता है |राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा जो भी नीतियाँ बनाई गई है उनकी मूल संवेदना भी पूरे भारतवर्ष को भाषा के माध्यम से एकता के सूत्र में पिरोना है|’’ उन्होंने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, देहरादून के आयोजनों एवं कार्यक्रमों में भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून के सहयोग के लिए संस्थान के निदेशक डॉ. एम. मधु को धन्यवाद दिया |
अपने अध्यक्षीय संबोधन में संस्थान के निदेशक डॉ. एम. मधु ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए अन्य सभी कार्मिकों को इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने किए प्रेरित किया | आईसीएआर के विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में प्रतिभागिता करने एवं अत्यंत आकर्षक ढंग से अपनी प्रस्तुति द्वारा आयोजन को व्यापक एवं सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया और भविष्य में संस्थान द्वारा आईसीएआर स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की |
इस कार्यक्रम का समन्वयन एवं संचालन संस्थान के उपनिदेशक (राजभाषा) आशुतोष कुमार तिवारी द्वारा किया गया |