आज दिनांक 14 सितंबर को संस्थान के प्रांगण में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया । हिंदी दिवस का संचालन एवं समन्वय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हीरा नन्द शर्मा द्वारा किया गया जिसमे समस्त वैज्ञानिकों, अधिकारियोंएवं कर्मचारियों ने‘ मृदा एवं जल संरक्षण’ पर अपने विचार प्रस्तुत किये । संस्थान के निदेशक महोदय द्वारा सभी प्रस्तुतियों का मुल्यांकनकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देने की भी घोषणा की।
संस्थान के मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. चरण सिंह द्वारा सभी उपस्थित वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया गया तथा हिंदी दिवस की बधाई दी गई । डॉ. सिंह द्वारा समस्त उपस्थित लोगों से हिंदी को बढ़ावा दिये जाने हेतु अनुरोध किया गया । इसके अतिरिक्त डॉ. सिंह द्वारा हिंदी को रोजगार की भाषा के रूप में अपनाये जाने पर बल दिया गया तथा साथ ही संस्थान से प्रकाशित किये जा रहे शोध पत्रों, पुस्तकों एवं प्रशिक्षण पुस्तिकाओं के माध्यम से हिंदी भाषा को बढ़ावा दिये जाने का अनुरोध किया।
इसके अतिरिक्त संस्थान के जल विज्ञान व् अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के. सिंह तथा मृदा एवं सस्य विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल कुमार द्वारा भी इस अवसर पर हिंदी भाषा के प्रचार- प्रसार को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया ।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक महोदय डॉ. एम. मधु द्वारा कार्यालय ज्ञान हेतु हिंदी की उपयोगिता की वृद्धि किया जाना आवश्यक बताया गया तथा कार्यक्रम में शामिल होकर इसकों सफल बनाने हेतु सभी का धन्यवाद किया गया ।