हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्साशिक्षा विश्वविधालय सेलाकुई उत्तराखंड, के कुलपति डॉ. हेम चंद्र ने भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान,देहरादूनका दौरा किया। उन्होंने संस्थान के संग्रहालय का दौरा किया तथादेश के विभिन्न कृषि-पारिस्थितिकी क्षेत्रों के लिए संस्थान द्वारा विकसित,मृदा एवं जल संरक्षण और जलागम प्रबंधन संबंधितविभिन्न प्रौद्योगिकियों की सराहना की। उन्होंने संस्थान के निदेशक डॉ. एम. मधु, विभागाध्यक्ष डॉ. चरण सिंह, और अन्य वैज्ञानिकों से भी बातचीत की और संस्थान द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों के बारे में चर्चा की। डॉ. अबिमन्यु झाझड़िया, वैज्ञानिक, श्री सुरेश कुमार, मुख्य तकनीकी अधिकारी और श्री धर्मपाल, तकनीशियन ने इस यात्रा का समन्वय किया। इस कार्यक्रमका आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ. एम. मधु और मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक विज्ञान प्रभाग के प्रमुख डॉ. चरण सिंह के सक्रिय मार्गदर्शन में किया गया।