भाकृअनुप- भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून में दिनांक 26.11.24 को राजभाषा कार्यान्वयन कार्यालय (उत्तरी क्षेत्र कार्यालय-2) के उपनिदेशक डॉ छबिल कुमार मेहेर द्वारा राजभाषा निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा संस्थान में राजभाषा नियमों के अनुपालन के संबंध में सभी फाइलों एवं कागज पत्रों की जाँच की गई और कुछ बिंदुओं पर जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए | संस्थान की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों के साथ अपने संवाद में उपनिदेशक श्री मेहेर ने वैज्ञानिक प्रभागों के अध्यक्षों से हिंदी भाषा में वैज्ञानिक शोधपत्रों के लेखन को बढ़ावा देने के लिए अपने नियंत्रण में कार्यरत वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया |
इस बैठक में प्रभारी निदेशक एवं मानव संसाधन विकास प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. चरण सिंह, मृदा एवं सस्य विज्ञान प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. डी.वी.सिंह , जल विज्ञान एवं अभियांत्रिकी प्रभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. पी.आर.ओजस्वी, पादप विज्ञान प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. जे.एस.तोमर, ए.के.एम.यू एवं पी.एम.ई के अध्यक्ष डॉ. एम.मुरुगानन्दम,प्रशासनिक अधिकारी श्री मोहन सिंह लवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री संजय पंत, वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री ताजवर रावत एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (ओएनजीसी) कार्यालय से श्री भूपेन्द्र कुमार उपस्थित थे
निरीक्षण कार्यक्रम का समन्वयन उपनिदेशक (राजभाषा) श्री आशुतोष कुमार तिवारी द्वारा किया गया |