भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रभारी निदेशक, डॉ. चरण सिंह ने ध्वजारोहण किया और इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा:
"आज का दिन हमारे लिए गर्व, उत्साह और आनंद का दिन है। हमारे देश ने स्वतंत्रता की लड़ाई में अनेक कठिनाइयों का सामना किया है और आज हम स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं।"
डॉ. सिंह ने आगे कहा:
"हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद रखना चाहिए और उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए। हमें अपने देश को और भी मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए काम करना चाहिए।"
इस अवसर पर डॉ. सिंह ने देश के विकास हेतु लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं एवं लोकतांत्रिक व्यवहार के पांच बिंदुओं को सभी के द्वारा अपनाए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा: सफलता के लिए हमें निम्नलिखित बिंदुओं को अपनाना होगा:
इन मूल्यों को अपनाकर हम एक मजबूत और विकसित लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं। आइए हम संकल्प लें कि हम अपने देश को और भी मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए
इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न वर्ग के कार्मिकों जिनमे डा राजेश कौशल, डा गौरव सिंह, डा अभिमन्यु झाझरिया, श्र ी सुरेश कुमार, इं. अमित चौहान, श्री हरविरंद्र सिंह भाटिया, श्री अनिल चौहान, श्री संतोष कुमार, श्री मानस असवाल, श्री विक्रम सिंह, श्रीमती लता, श्रीमती संतोषी रौथान, श्रीमती एकता रावत आदि को संस्थान की प्रगति हेतु इनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों ने भाग लिया और स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व को गर्व से मनाया।