भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून द्वारा दिनांक 01-03 नवम्बर, 2023 के दौरान पंजाब राज्य के होशियारपुर जनपद के 25 कृषकों हेतु "मिट्टी व जल संरक्षण उपायों के टिकाऊ प्रबन्धन हेतु कृषक उत्पाद संगठन एवं संस्थागत प्रबन्धन" विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में कृषक उत्पाद संगठन के गठन की प्रक्रिया एवं संगठन द्वारा कृषि उत्पादों का विपणन, संस्थागत प्रबन्धन के माध्यम से मिट्टी एवं जल संसाधनों के टिकाऊ प्रबन्धन, पर्यावरण संरक्षण हेतु कृषि वानिकी उपाय एवं खेती में गुणवत्तायुक्त उत्पादन हेतु जैविक व प्राकृतिक कृषि विधियों का उपयोग आदि विषयों को प्रशिक्षण की विषयवस्तु में को शामिल करते हुये प्रशिक्षण एवं भ्रमण के विभिन्न सत्र आयोजित किये गये।
कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डा0 एम0 मधु द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा0 मधु ने समस्त प्रतिभागी कृषकों से अनुरोध किया कि इस प्रशिक्षण में सीखी गई जानकारियों को अपने खेतों पर अपनायें एवं अपने क्षेत्र के अन्य कृषकों के साथ भी साझाा करें ताकि देश में प्राकृतिक संसाधन संरक्षण के क्षेत्र में चलाये जा रहे मिशन को और अधिक बल प्रदान किया जा सके।
इस कार्यक्रम के प्रारूप व विषयवस्तु का मार्गदर्शन संस्थान के मानव संसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 चरण सिहं द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण में शामिल कृषकों द्वारा दी गई प्रतिक्रिया में आयोजित किये गये प्रशिक्षण की विषय-वस्तु एवं क्षेत्र भ्रमणों को सराहा गया। कार्यक्रम का समन्वय संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा0 लेखचन्द एवं मुख्य तकनीकी अधिकारी श्री सुरेश कुमार द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के सफल आयोजन में संस्थान के मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों डा॰ मातबर सिंह राणा, डा॰ इन्दु रावत एवं डा. अबिमन्यु झाझड़िया का विशेष सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री अनिल कुमार चैहान, श्री के0आर0 जोशी, श्रीमती लता भंवर, श्री धर्मपाल, श्री कमल किशोर की भूमिका भी सराहनीय रही।