भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, अनुसंधान प्रक्षेत्र, सेलाकुई, देहरादून द्वारा आयोजित कृषि ड्रोन परियोजना के अंतर्गत विकास नगर के ढकरानी गांव में किसान दिवस और स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। लगभग 100 प्रतिभागियों 80 किसानों और 20 सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया है। डॉ. आई.ए. खान पूर्व निदेशक बागवानी उत्तराखंड, डॉ. एम शंकर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम के समन्वयक, बीडीओ अथिया खान एवं ग्राम प्रधान जाहिरा खातून इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। डॉ. आईए खान ने किसानों के लिए बागवानी की विभिन्न नीतियों के बारे में जानकारी दी, जबकि डॉ. एम शंकर ने किसान दिवस समारोह और इसकी थीम, स्थायी खाद्य सुरक्षा के लिए स्मार्ट समाधान प्रदान करने के बारे में बताया। उन्होंने कृषि में ड्रोन अनुप्रयोग और किसानों और समाज के लिए स्वच्छता पखवाड़ा के महत्व के बारे में भी बताया। कार्यक्रम इनपुट के दौरान किसानों को एग्री ड्रोन परियोजना के तहत नैनो यूरिया एवं यूरिया का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में किसानों के खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव कर ड्रोन से प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन श्री जेएस देशवाल, फार्म अधीक्षक, डॉ. प्रमोद लावटे और श्री रवीश सिंह द्वारा किया गया।