भाकृअनुप –भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान अनुसंधान केंद्र दतिया के scsp प्रोग्राम के तहत अंगीकृत गाँव मुरेरा के 60 महिला एवं पुरुष किसानो के द्वारा तीन दिवसीय किसान मेला दिनांक 08/02/24 से 10/02/24 को रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी मे भ्रमण कर सरकार की विभिन्न योजनायो एवं कार्यक्रमो की जानकारी ली गयी l इसके साथ ही वक्तायो द्वारा प्रदत्त जानकारी से रूबरू भी हुए l भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान अनुसंधान केंद्र दतिया सहित अन्य पंडालो के द्वारा नवीन तकनीकियो के बारे किसान भाइयो ने जानकारी ली l भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान अनुसंधान केंद्र दतिया के पंडाल पर आये हुए किसानो को डॉ राम किशोर पटेल द्वारा जलवायु अनुरूप फलदार पेड़ो को लगाने के सम्बंध जानकारी दी गयी, डॉ के. राजन के मृदा एवं जल संरक्षण के उपायों के बारे मे बतलाया गया l डॉ दिनेश कुमार के द्वारा पंडाल मे आये हुए किसानो को बांस की सजीव बाड़ से फसलो को किस तरह बचा सकते बतलाया गया l तीन दिवसीय किसान मेला दीपक मोर्या, गौतम सिंह, अनिल कुमार दोहरे एवं राम स्वरुप द्वारा सहयोग प्रदान किया गया l