आज दिनांक 17.09.2024 को स्थान ग्राम सलगा, ब्लॉक कालसी, जिला देहरादून में भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान देहरादून द्वारा एक पौधा माँ के नाम के अन्र्तगत एक दिवसीय वृक्षारोपण अभियान का किया गया, जिसमें इको टास्क फोर्स के कर्मचारियो ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरूआत में डॉ0 जगमोहन सिंह तोमर विभागाध्यक्ष पादप विज्ञान विभाग ने किसानो को एक दिवसीय वृक्षारोपण अभियान पहल के बारे में जागरूक किया। डॉ तोमर द्वारा वृक्षों के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर 100 से अधिक फलो के वृक्षो का वृक्षारोपण व किसानो को पोधो का वितरण भी किया गया।
डॉ0 राजेश कौशल प्रधान वैज्ञानिक ने पौधो के महत्व के सम्बन्ध में और पारिस्थितिक तंत्र के महत्व में व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम का संचालन, सस्थांन के डॉ0 राजेश कौशल (कार्यक्रम समन्वयक) एवं श्री राकेश कुमार (कार्यक्रम सहसमन्वयक) द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डॉ0 अनुपम बड,, श्रीमती संतोषी रौथाण, श्री खजान सिंह एवं ग्रामवासी श्री संजय शर्मा, गुमान सिंह ज्ञान सिंह, सबर सिंह, तुलसी सिंह, बलबीर सिंह आदि किसान एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्राम सलगा के लगभग 50 किसानो ने प्रतिभाग किया।