दिनांक 27 जून 2024 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, आणंद की 14वीं अर्धवार्षिक बैठक में स्वागत संबोधन के साथ शुभारंभ हुआ। बैठक की अध्यक्षता बैंक ऑफ़ बड़ौदा आणंद के क्षेत्रीय प्रमुख एवं न.रा.का.स., आणंद के अध्यक्ष श्री राज कुमार महावर ने की । बैंक ऑफ़ बड़ौदा, अहमदाबाद अंचल के मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) श्री चंद्रवीर सिंह राठौड़ ने न.रा.का.स. समिति को संबोधित करते हुए न.रा.का.स. को शिखर पर ले जाने के लिए मार्गदर्शी वक्तव्य दिया। बैंक ऑफ़ बडौदा, प्रधान कार्यालय के मुख्य प्रबंधक (राजभाषा एवं संसदीय समिति) श्री प्रमोद बर्मन ने राजभाषा के क्षेत्र में न.रा.का.स. की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणात्मक वक्तव्य दिया। अध्यक्ष महोदय ने अध्यक्षीय भाषण में न.रा.का.स., आणंद की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए, कार्यालय में सरल हिंदी का प्रयोग करने पर जोर दिया। न.रा.का.स., आणंद के तत्वावधान में विभिन्न कार्यालयों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया, जिसमे भा.कृ.अनु.प.-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, अनुसन्धान केंद्र–वासद ने भा.कृ.अनु.प.-औषधीय एवं सगंधीय पादप अनुसंधान निदेशालय द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में श्री राम प्रताप, तकनीशियन ने द्वितीय एवं डॉ. दिनेश जीनगर, वैज्ञानिक (शस्य विज्ञानं) ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। न.रा.का.स., आणंद के तत्वावधान में भा.कृ.अनु.प.-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, अनुसन्धान केंद्र–वासद द्वारा अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों हेतु आयोजित अनुवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम में श्री आनंद कुमार, वरिष्ठ तकनिकी अधिकारी, श्री रमेश के.एस., वरिष्ठ लिपिक, श्री के.डी. मायावंशी, तकनिकी सहायक द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ. गौरव सिंह, राजभाषा प्रभारी, भा.कृ.अनु.प.-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, अनुसन्धान केंद्र–वासद को वर्ष 2023-24 में उनके द्वारा न.रा.का.स., आणंद को दिए उत्कृष्ट सहयोग एवं उज्जवल आणंद पत्रिका में लेखन एवं संपादन कार्य में सहयोग हेतु सम्मानित किया गया । वर्ष 2022-2023 में भा.कृ.अनु.प.-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, अनुसन्धान केंद्र–वासद द्वारा राजभाषा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने पर अनुसन्धान केंद्र-वासद को न.रा.का.स., आणंद से राजभाषा शिल्ड एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया। वर्ष 2023-2024 में डॉ. एम. जे. कलेढोणकर, केन्द्राध्यक्ष, भा.कृ.अनु.प.-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, अनुसन्धान केंद्र–वासद को राजभाषा स्तम्भ से सम्मानित किया गया एवं प्रमाण पत्र भी प्राप्त दिया गया। राजभाषा क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे अन्य सदस्य कार्यालयों को भी राजभाषा शिल्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। मंच द्वारा न.रा.का.स. की गृह पत्रिका उज्ज्वल आणंद का नवीनतम अंक का विमोचन किया गया। बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंधक (राजभाषा) श्री किशोर सोनार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वरिष्ठ प्रबंधक एवं आणंद नराकास के सदस्य सचिव डॉ.पी. बालमुरुगन ने कार्यक्रम का संचालन किया। बैठक में केंद्र सरकार के कार्यालय के प्रमुख, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के प्रमुख, राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रमुख और इंश्योरेंस कंपनी के प्रमुख और उनके राजभाषा अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इस सफल बैठक की व्यवस्था आणंद न.रा.का.स. की राजभाषा टीम द्वारा की गई।