26 जनवरी, 2025 को भा.कृ.अनु.प.- भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून में 76 वें गणतंत्र दिवस को पुरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के समस्त वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उत्साह के साथ सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. एम. मधु के अनुरोध पर जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री हीरा नंद शर्मा ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर संस्थान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें कविता पाठ एवं गणतंत्र दिवस तथा संविधान से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को निदेशक डॉ. एम. मधु ने पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. एम. मधु ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी एवं बताया की इस वर्ष की थीम "स्वर्ण भारत: विरासत और विकास" है ।
साथ ही उन्होंने कहा की यह देश के जिम्मेदार नागरिक होने के कारण हमारी जिम्मेदारी है कि संविधान के इन सिद्धांतों को कायम रखें और एक मजबूत,अधिक समावेशी और विशेष रूप से आत्मनिर्भर व स्वच्छ भारत की दिशा में निरंतर काम करें । इस अवसर पर संस्थान के 15 अगस्त, 2025 से पहले सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक श्री अनिल कुमार चौहान, मुख्य तकनीकी अधिकारी ने सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया।