भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के अनुसंधान केंद्रों की राजभाषा प्रगति संबंधित "द्वितीय समीक्षा बैठक" संस्थान के निदेशक डॉ.एम.मधु की अध्यक्षता में दिनांक 31.07.24 को पूर्वाह्न 11 बजे आनलाइन मोड में आयोजित हुई।
बैठक में सबसे पहले दिनांक 15.05.24 को संपन्न" प्रथम समीक्षा बैठक" के निष्कर्षों पर ध्यानाकर्षण किया किया गया। इसके पश्चात उप निदेशक (राजभाषा) श्री आशुतोष कुमार तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से सभी अनुसंधान केंद्रों की ‘’अप्रैल-जून 2024’’ तिमाही की राजभाषा प्रगति की समीक्षा प्रस्तुत की और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में निदेशक महोदय ने सभी अनुसंधान केंद्रों के अध्यक्षों को रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान रेखांकित बिंदुओं पर आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्देश दिया और राजभाषा संबंधी नियमों के पूर्णतया अनुपालन पर बल दिया।
इस बैठक में अनुसंधान केंद्रों के अध्यक्ष और नोडल राजभाषा अधिकारी उपस्थित थे|