भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून ने 12-23 फरवरी, 2024 के दौरान आईएफएस प्रोबेशनर्स (2023-25 बैच) के लिए "मिट्टी और जल संरक्षण और जलागम प्रबंधन" पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह 23 फरवरी, 2024 को आईजीएनएफए में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता , प्रभारी निदेशक, आईजीएनएफए, डा. राज कुमार बाजपेयी आई.सी.ए.आर-आई.आई.एस.डब्ल्यू.सी एवं एच.आर.डी एंड एस.एस. डिवीजन के प्रभागाध्यक्ष डा. चरण सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने इस प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा की तथा परिवीक्षार्थियों से इस प्रशिक्षण का प्रभावी ढंग से उपयोग करने का आग्रह किया ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी एवं प्रशिक्षण के विषय में अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान से डॉ. जे.एम.एस. तोमर , इं. एस.एस श्रीमाली , डॉ. डी.वी सिंह, डॉ. मातबर सिंह (कार्यक्रम समन्वयक), श्री अनिल कुमार चौहान उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉ. तृषा रॉय, वैज्ञानिक, आई.सी.ए.आर. भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री आकाश गोस्वामी, आई.एफ.एस. (प्रोबेशनर्स), देहरादून द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।