भाकृअनुप- भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान द्वारा दिनांक 10 से 14 नवम्बर, 2024 के दौरान परेड ग्राउंड देहरादून मे आयोजित उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव मेले में संस्थान स्टाल पर मृदा एवं जल संरक्षण तकनिकों का प्रदर्शन किया। इस वृहद आयोजन का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं खेल मंत्री श्रीमति रेखा आर्या द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न विभागो के मंत्रियो ने भी मेला प्रागण में विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया ।
आयोजित मेले में 300 से अधिक संस्थाओं द्वारा अपने अपने स्टालों पर कृषि, बागवानी एवं जैविक कृषि से संबंधित तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। उक्त आयोजन के दौरान संस्थान की स्टाल पर बड़ी संख्या मे आगंतुकों के अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण संस्थानो से आए 2500 से भी अधिक छात्रों द्वारा मृदा एवं जल संरक्षण तकनीकों की जानकारी प्राप्त की गयी। इस सफल आयोजन में संस्थान के मानव संसाधन विकास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० चरण सिंह के नेतृत्व में श्री धर्मपाल द्वारा मृदा एवं जल संरक्षण तकनीकों का प्रचार-प्रसार किया गया।