भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून ने दिनांक 28 से 30 नवंबर 2024 के दौरान दून विश्वविद्यालय, देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट), देहरादून द्वारा आयोजित 19वें उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन - 2024 (यूकॉस्ट 2024) महोत्सव जो कि “उत्तराखण्ड के सन्दर्भ में जल एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबन्ध” थीम पर आधारित था, में संस्थान के निदेशक डॉ. एम. मधु एवं मानव संसाधन विकास विभाग के अध्यक्ष डॉ. चरण सिंह के मार्गदर्शन में संस्थान की प्रदर्शनी लगायी जिसमें संस्थान की विभिन्न तकनीकों को प्रदर्शित किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।
इस दौरान प्रदर्शनी स्थल पर संस्थान के श्री प्रवीण कुमार तोमर, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी एवं श्री सोनू शर्मा, तकनीशियन उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में छात्रों व आगंतुकों ने संस्थान की तकनीकों में विशेष रूचि दिखाई एवं संस्थान द्वारा किये जा रहे प्रयासों को काफी सराहा। यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत तथा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी भूषण ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा संस्थान के द्वारा मृदा एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा अपनी प्रतिक्रिया आगंतुक पुस्तिका में अंकित की। इस दौरान लगभग 300 आगंतुकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।