दिनांक 07 अप्रेल 2023 को केंद्र पर संस्थान का 70 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम माँ सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्व्लित कर स्थापना दिवस का शुभारंभ किया । इस अवसर पर केंद्र के केंद्राध्यक्ष ने मुख्य अतिथि डॉ पी ॰ के ॰ राय निदेशक, सरसों निदेशालय सेवर भरतपुर (राज) का शाल व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा स्थापना दिवस समारोह पर संस्थान के 70 वर्षो के मृदा एवं जल सरक्षण की विभिन्न तकनिकियो जिसमे जल व मृदा सरक्षण की सस्थान द्वारा विकसित तकनिकियो को विस्तार से बताया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ पी ॰ के ॰ राय निदेशक, ने जल एवं मृदा सरक्षण मे हो रहे प्रशिक्षणों तथा संस्थान द्वारा विकसित तकनिकियो की भूरि – भूरि सराहना की तथा भविष्य मे भी इस सस्थान के कार्यो को निरंतर करते रहने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। इस अवसर पर सेंट स्टीफन इंटर कालिज ,आगरा के 15 छात्र –छात्रो व 2 अध्यापको ने जल व मृदा की महत्ता पर अपने व्याखन दिये इसके लिए उनको समृति चिन्ह प्रदान किये। इस केंद पर कार्यरत तकनीकी ,प्रशासनिक व कुशल सहायक कर्मचारिओ को प्रशति पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर तीन कृषको को स्प्रेयर दिये गए डॉ आर ॰ के ॰ डुबे ,प्रधान वैज्ञानिक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस समारोह का संचालन श्री भगवती प्रसाद मुख्य तकनीकी अधिकारी ने किया तथा फोटो ग्राफी श्री अमित कुमार ने की।