भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, अनुसंधान केंद्र, दतिया द्वारा एससी-एसपी परियोजना के अंतर्गत दिनांक २५/०४/२०२३ को खेतो की सिंचाई के लिए मुरेरा ग्राम किसानो को पीवीसी पाइप वितरण किये। जिससे किसान सिंचाई के पानी को कच्ची नाली की जगह पाइप के द्वारा आसानी से खेत तक ले जा सकते है और पानी को व्यर्थ होने से बचाया जा सकता है। इन पीवीसी पाइप का उपयोग फव्वारा सिंचाई विधि के लिए भी उपयोग में ला सकते है। कुल ६५ किसानो को ५०० पीवीसी पाइप वितरित किये गए तथा इनसे होने वाले फायदे के बारे में अवगत कराया गया। इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी केन्द्राध्यक्ष डॉ. के. राजन के मार्गदर्शन में किया गया, इसके साथ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर एस यादव, वैज्ञानिक डॉ. दर्शन कदम, डॉ. दिनेश कुमार एवं तकनिकी सहायक इं. गौतम सिंह ने प्रतिभाग लिया ।