आज दिनांक 27/06/2023 दिन बुधवार को भाकृअनुप – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण सस्थान अनुसंधान केंद्र, दतिया,म॰प्र॰, में SCSP परियोजना के अंतर्गत ग्राम मुरैरा के किसानो को खरीफ की फसलो के बीज और धान के लिए जिंक सल्फेट का वितरण किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ४१ किसानो को खरीफ की फसलो जैसे कि ज्वार किस्म HTJH -3201, मुंग किस्म वेस्टर्न प्रोटो, उर्द किस्म PU -31, ढैंचा, तिल किस्म KTS -1 और धान के लिए जिंक सल्फेट का वितरण किया। तथा आठ किसानो को सब्जी की खेती करने हेतु करेला, टमाटर, बैंगन, मिर्च, कद्दू, लौकी, भेंडी इत्यादी सब्जियों का बीज वितरित किया तथा इनकी उत्पादन की विधि से भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ दर्शन कदम, डॉ. दिनेश कुमार और इंजी. गौतम सिंह ने प्रभारी केंद्रअध्यक्ष डॉ. के. राजन के मार्गदर्शन में किया।