आज दिनांक 09/06/2023 दिन शुक्रवार को भाकृअनुप – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, अनुसंधान केंद्र, दतिया, म॰प्र॰, द्वारा SCSP के अंतर्गत ग्राम मुरैरा में “फसल उत्पादकता बढ़ाने के लिए मिटटी के नमूने और मिटटी के स्वास्थ्य का महत्व” विषय पर प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ के राजन, प्रभारी केन्द्राध्यक्ष के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया, जिसमे ग्राम मुरैरा के 45 कृषक उपस्थित रहे। डॉ के राजन ने फसल उत्पादकता बढ़ाने के लिए मिटटी के नमूने किस प्रकार से लेने है और मिटटी के स्वस्थ रखने के क्या तरीके है उसकी विस्तृत जानकारी दी। साथ में खेत में मिटटी का नमूना लेने की विधि किसानो को समझाई। इस अवसर पर डॉ दिनेश कुमार ने फसल उत्पादकता, आर्थिक लाभप्रदता और संसाधन संरक्षण के लिए किसानो को अपने खेतो में हरी खाद के लिए ढेंचा लगाने की विस्तृत जानकारी दी तथा इसके उपयोग से उर्वरक लागत में कमी व अधिक उपज मिलने की बात बताई। डॉ दर्शन ऍम कदम ने बागबानी में मिटटी को स्वस्थ रखने के तरीके बताये और मृदा हेल्थ कार्ड बनवाने और उससे होने वाले फायदों की विस्तृत जानकारी दी। इंजी. गौतम सिंह ने किसानो के खेतो पर जाकर मिटटी के नमूने एकत्र करवाए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योगदान दिया। इस कार्यक्रम में मुरैरा के किसान उपस्थित रहे, जिनमे बलबीर, गनपत अहिरवार, प्रेम नारायण, सुन्दर लाल अहिरवार, दयाकरण, कृपाराम अहिरवार, जुगलकिशोर आदि शामिल रहे।