भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, अनुसंधान केंद्र, आगरा पर दिनांक अक्टूबर 02, 2020 को 150वीं गांधी जयंती पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन आज केंद्र के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने संस्थान के परिसर में वृक्षारोपण कर गांधी जयंती की शुरुआत की। इस अवसर पर वर्ष भर से चल रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत केंद्र पर बृहद स्तर पर साफ सफाई की गई। केंद्र के सभागार में इस अवसर पर गांधी – चिंतन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर मालार्पण किया गया। केंद्राध्यक्ष ने गांधी और भारतीय खेती पर अपने विचार रखे। डा॰ रमा पाल ने स्वच्छ पेय जल उपलब्धता पर विचार प्रस्तुत किये। डा॰आर॰के॰दुबे,डा॰के॰के॰शर्मातथा श्री आलोक खाण्डेवाल ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर श्री बी.प्रसाद ,श्री बी.पी.जोशी,श्री ए॰के॰नितांत, श्री सुरेश चंद्र, श्री नारायण सिंह, श्री शिशु पाल,श्री थान चंद शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।