भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून द्वारा दिनांक 09 से 11 फरवरी 2021 के दौरान संस्थान के 21 कुशल सहायक कर्मचारियों हेतु तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण की विषयवस्तु के अन्तर्गत दैनिक उपयोग के विभिन्न विषयों जैसे डाक प्राप्ति, प्रेषण, प्राप्ति पंजीकरण व वितरण, बिल संख्या, पे-बिल रजिस्टर प्रविष्टि, बैंक स्लिप प्रविष्टि, भण्डार सामग्री का मांगपत्र के अनुसार निर्गतिकरण, डिलिवरी चालान के सापेक्ष भण्डार सामग्री की प्राप्ति, फाईल संख्या प्रणाली, परिपत्र व स्वीकृति आदेशों की मिसिलबंदी, पारस्परिक व्यवहार कौशल तथा स्वयं व संस्थान का प्रभावशाली परिचय आदि को सम्मिलित करते हुये कक्ष व्याख्यान आयोजित किये गये। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को जन सहभागी जल संसाधन विकास एवं प्रबन्धन परियोजना लांघा तथा संस्थान के अनुसंधान प्रक्षेत्र सेलाकुई का क्षेत्र भ्रमण कराते हुये ज्ञानार्जन कराया गया। संस्थान के मानव संसाधन विकास प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डॉ0 बांके बिहारी के नेतृत्व में आयोजित किये गये, प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्देशन डॉ0 इन्दु रावत तथा समन्वयन श्री सुरेश कुमार एवं श्री ताजवर सिंह रावत द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।