राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक जनवरी 29, 2021 को युवा कौशल विकास मंडल मौदहा, हमीरपुर उ.प्र के सहयोग से 28 किसानों ने भाकृअनुप - भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण सस्थान, अनुसंधान केंद्र, दतिया,म॰प्र॰, का भ्रमण किया एवं यहाँ की विकसित मृदा एवं जल सरंक्षण तकनीकियों की जानकारी ली।
वैज्ञानिक डॉ. दिनेश कुमार ने केन्द्र द्वारा विकसित मृदा एवं जल सरंक्षण की विभिन्न तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी तथा किसानो को फलदार पौधे आंवला, नींबू, व अनार लगाने की सलाह दी। इंजी गौतम सिंह तकनीकी सहायक ने कृषि मौसम वैधशाला का भ्रमण कराया जिसमे लगे विभिन्न उपकरणों जैसे कि वर्षा मापी, वाष्पीकरण मीटर, वायु वेग मापी एवं दिशा सूचक यन्त्र आदि की जानकारी किसानो को दी साथ ही श्री. अनिल कुमार दोहरे तकनीकी सहायक ने किसानो को प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया। किसानो को लेकर आये श्री आशीष कुमार और श्री. राघवेन्द्र कुमार युवा कौशल विकास मंडल मौदहा हमीरपुर उ.प्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।