भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, अनुसंधान केन्द्र, कोटा पर चौधरी चरण सिंह, जूनागढ कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियांन्त्रिकी प्रशिक्षणार्थियों का एक माह का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए डा. अशोक कुमार, प्रधान वैज्ञानिक एवं केन्द्राध्यक्ष ने कहा कि यहां से अर्जित ज्ञान को अपने कार्यक्षेत्र में आजमा कर अपना और इस संस्थान का नाम ऊंचा करें। कार्यक्रम समन्वयक डा. राम अवतार जाट, प्रधान वैज्ञानिक ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कृषि अभियान्त्रिकी के साथ कृषि वानिकी, कृषि अर्थशास्त्र, जी. आई. एस. पर्यावरण विज्ञान आदि का प्रशिक्षण दिया गया। जैविक अनुसंधान केन्द्र] जाखोड़ा] जलग्रहण क्षेत्र बडाखेड़ा का भ्रमण कराया गया । डा. गोपाल लाल मीणा, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने अध्यक्ष महोदय, संकाय सदस्य एवं प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।