भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूसा, नई दिल्ली संस्थान द्वारा आजोजित तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेले का शुभारम्भ दिनांक 02 मार्च, 2023 को माननीय केद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया । संस्थान देहरादून द्वारा दिनांक 02 से 05 मार्च, 2023 के दौरान नई दिल्ली स्थित पूसा संस्थान के प्रांगण मे आयोजित भा.कृ.अनु.प.-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण की स्टाल लगाई गई । स्टाल पर विभिन्न संस्थानो के निदेशक, प्रभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, उच्च अधिकारी, शोधार्थी, विधार्थी स्वयं सहायता समूह के संगठन, देश के विभिन्न राज्यो से आये प्रगतिशील किसान, व नवान्मेषी कृषको ने स्टाल पर अपनी उपथिति दी । इस दौरान संस्थान मृदा एंव जल संरक्षण की उच्च तकनीकी के पम्पलेट व इन्वेट्री बुक वितरित किये गये। मेले में लगभग 7000 प्रतिभागिओ ने भाग लिया स्टाल पर संस्थान कि सफलता कि कहानियो का चित्रण टीवी पर प्रदर्शित किया गया। जिससे किसानो को प्रदर्शनी स्टाल पर मृदा जल संरक्षण की वैज्ञानिक व तकनीकी प्रणालियों के बारे में जानकारी दी गई। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा परिसर मे किसान मेले के समापन समारोह में केद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी अपने भाषण मे किसानो को संम्बोधित किया इस प्रकार उच्च अधिकारियो ने संस्थान द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया संस्थान द्वारा किये गये मृदा एंव जल संरक्षण की वैज्ञानिक व तकनीकी के प्रयासो की सहराना कि गयी । संस्थान के वैज्ञानिक डा. डी मंडल एवं सहायक मु. तक. अधिकारी के. आर. जोशी एवं हुकम सिंह, तकनीकी अधिकारी, कमल किशोर के द्वारा कृषि विज्ञान मेले दौरान संस्थान कि स्टाल पर प्रचार-प्रसार के कार्यो का सफल आयोजन किया गया।