भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, अनुसंधान केन्द्र-वासद में दिनांक 27.01.2021 को कुशल सहायक कर्मचारियों की तीन दिवसीय, “आधुनिक कार्यालयी विकास एवं व्यवहार कुशलता” विषय पर कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम के संयोजक श्री आर. सी. मीना (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वी. सी. पांडे (भूतपूर्व केंद्राध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक) का स्वागत किया गया व सभी को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया।इस मौके पर कार्यकारी केंद्राध्यक्ष डॉ. ए. के. सिंह ने,उपस्थित प्रशिक्षुओं को, सामाजिक, व्यक्तिगत और साथ ही पेशेवर जीवन में व्यवहार कुशलता का महत्व बताया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. वी. सी. पांडे द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए श्री आर. सी. मीना ने प्रशिक्षुओं को, प्रशासन एवं वित्तीय मामले विषय पर प्रशिक्षण दिया। इस क्रम में कार्यक्रम की सह-संयोजक श्रीमति डी.एस.मैकवान (व्यक्तिगत सहायक) द्वारा विषय- व्यक्तिगत मामले व अवकाश के नियम, श्री आनंद कुमार (तकनीकी अधिकारी) द्वारा विषय- अभियांत्रिक कार्यशाला, आवासीय व फार्म परिसर का रख-रखाव, व श्री सी. एन. डामोर (तकनीकी अधिकारी) द्वारा विषय- फार्म सुरक्षा एवं फार्म प्रबंधन,पर व्याख्यान दिया गया।कार्यक्रम में Covid-19 के संबंध में एहतियाती उपायों व दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया गया है।